बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है? | what is bitcoin? | Use of Bitcoin ?


बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा यानि वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) है, आप केवल ऑनलाइन खरीददारी (Online Shopping) और लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे माइनिंग (Mining) द्वारा कमाया जाता है और इसे स्टोर करने के लिये बिटकॉइन वॉलेट (Bitcoin Wallet) की आवश्यकता होती है, इसे सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने बनाया था। आज 1 Bitcoin लगभग 427 अमेरिकी डॉलर (US Dollar) यानि लगभग 28000 भारतीय रुपया(Indian Rupee) के बराबर है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि वर्ष 2014 में 1 Bitcoin की कीमत 1000 अमेरिकी डॉलर से भी ऊपर चली गयी थी। बिटकॉइन के भुगतान के लिए क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर जब हम Physical Currency (भौतिक मुद्रा) का इस्तेमाल करते हैं तो हम बैंक के payment process को follow करते हैं, तभी जाकर हम Currency का लेन-देन कर पाते हैं, किस व्यक्ति के account में कितने पैसे कहां भेजे सभी का statement हमारे या जिसको Transaction किया गया है उसके account में available रहता है। उसी तरह Bitcoin के साथ किए गए Transaction का हिसाब एक account में रिकॉर्ड रहता है जिसे Bitcoin block-chain कहा जाता है।


Bitcoin का Use

Bitcoin का Use आप Online Shopping के लिए कर सकते है. Online Payment करने के लिए, Payment Receive करने के लिए भी कर सकते है.
1 Bitcoin की कीमत $420 यानी Indian Rupees में Rs.27500 के करीब है इसकी कीमत हर दिन कम या ज्यादा (ऊपर – नीचे ) होती रहती है.

Bitcoin Send या Receive करने के लिए आपके Pass Bitcoin Address होना जरुरी है. तो चलिए जानते है Bitcoin Address क्या है ?
बिटकॉइन किसी भी प्रकार के लेनदेन करने का तेज, सुरक्षित और सस्ता तरीका हैं| इसका सबसे ज्यादा उपयोग एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजने के लिए किया जाता हैं| सामान्यत: किसी भी देश से दूसरे देश पैसा भेजने में बहुत समय लगता हैं और इसमें बैंक 10% तक फीस चार्ज कर लेते हैं| इसके आलावा अलग-अलग देशों के बहुत सारे नियम-कायदे होते हैं| लेकिन में आप एक सेकंड में विश्व के किसी भी कौने में बैठे व्यक्ति को बिटकॉइन भेज सकते हैं और इसकी फीस भी मामूली हैं| सभी transaction एन्क्रिप्टेड होते हैं इसलिए यह एक सुरक्षित तरीका हैं|
आज bitcoin का उपयोग अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जा रहा हैं और कोई व्यक्ति ऑनलाइन bitcoin खरीद या बेच सकता हैं| अन्य मुद्रा की भांति Bitcoin के मूल्य में भी उतार-चढ़ाव आते रहते है| विश्व में कुल bitcoin की सख्या पहले से निश्चित हैं और इस currency पर किसी भी संस्था का नियंत्रण नहीं हैं इसलिए बिटकॉइन के मूल्य में बहुत अधिक उतार चढाव होते हैं| किसी भी अन्य Market की तरह bitcoin का मार्केट भी डिमांड-सप्लाई पर आधारित हैं और इसी कारण bitcoin के price कम ज्यादा होते रहते हैं| बिटकॉइन के बहुत सारे Exchange बने हुए हैं जहाँ पर bitcoin trade होते हैं|
बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है? | what is bitcoin? | Use of Bitcoin ? बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है? | what is bitcoin? | Use of Bitcoin ? Reviewed by Dynamic News on November 09, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.