What is Web Browser?WEB BROWSER क्या होता है | Top 4 Web Browser in Hindi



वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको Internet पर उपलब्ध सामग्री जैसे ब्लॉग बेवसाइट पर उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्स आदि को देखने और प्रयोग करने में आपकी सहायता करता है।जिसका इस्तेमाल किसी नेटवर्क (जैसे वर्ल्ड वाइड वेब) पर साइटों को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।” सरल शब्दों में एक वेब ब्राउजर वेब सर्वर से उन पृष्ठों के लिए पूछता है जिन्हें आप देखना चाहते हैं.


सरल भाषा में हम यह कह सकते हैं की ब्राउज़र एक ऐसा Software है जिसकी मदद से हम इन्टरनेट से प्राप्त होने वाले किसी भी डाटा को अपने कंप्यूटर में आसानी से देख या पढ़ पाते हैं।


Top 4 Web Browser ::--
1.Chrome :- Google Chrome Browser को सिर्फ Chrome के नाम से भी जाना जाता है. क्रोम इंटरनेट Users की पहली पसंद है. Chrome Browser को Google ने बनाया है. Google ने सन 2008 में Chrome Browser को Launch किया था. Chrome Browser एक Fast और Simple Browser है. यह Windows, Linux, Mac OS के लिए उपलब्ध है. Chrome Browser लगभग 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. और Mobile Users के लिए भी Chrome Browser को बनाया गया है


2.Mozilla Firefox :- यह Mozilla Foundation द्वारा बनाया गया यह Browser लगातार अत्यधिक लोकप्रिय होता जा रहा है. इसकी सबसे रोचक क्षमताएँ इसके Theme तथा Extensions हैं. अलग अलग Theme के द्वारा (500 से अधिक उपलब्ध हैं) इसके रंग रूप को बदला जा सकता है. Extensions के द्वारा (5000 से अधिक उपलब्ध हैं) इसकी क्षमताओं को बढ़ाया या बदला जा सकता है. इस कारण से अक्सर यह कहा जाता है कि यह Browser तो एक आधार है जिसपर अपने चुने हुए Theme तथा Extensions लगा कर आप अपना स्वयं का अनुप्रयोग बना सकते हैं.

3.Opera:- Opera वेब ब्राउज़र क्या है ? Opera Web Browser को opera software company ने साल 1994 में द्वारा लांच किया गया था। यह फ्रीबीएसडी, लाइनेक्स, मैक ओएस एक्स, माइक्रोसॉप्ट विंडोज़, सोलरिस को support करता है। ये भी एक अच्चा वेब ब्राउज़र है


4.Internet Explorer :- Internet Explorer (IE) Microsoft company ने बनाया था यह अधिकतर उपयोग में लिया जाने वाला web browser है । यह 1995 में Windows 95 के साथ बाजार में उतारा गया और इसके तुरंत बाद 1998 में इसने Netscape navigator को सफलता के छेत्र मैं हरा दिया ...और internet explorer जल्दी ही ज्यादा use करने वाला browser बन गया



        "इस ब्लॉग को में यही समाप्त करता हु | आप का बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद्"
What is Web Browser?WEB BROWSER क्या होता है | Top 4 Web Browser in Hindi What is Web Browser?WEB BROWSER क्या होता है |  Top 4 Web Browser in Hindi Reviewed by Dynamic News on November 11, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.