3D printing technology | 3d printing news | in hindi

3D printing technology | 3d printing news | in hindi


Here you will get information about:-3d selfiy.com,hp 3d printer,3d printing in chennai,3d printing in india,3d print,diy 3d printer,3d printing software,3d printers in india,how to create a zip file,3d printing business,ending queries,3d printing house,3d printing process,homeshop18 bed sheets 3d print, 3d printing designs, 




3D प्रिंटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके थ्री-डायमेंशनल ऑब्जेक्ट तैयार किए जाते हैं इसे बनाने की शुरूआत पहले एक वर्चुअल डिज़ाइन से की जाती है सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया जाता है, जिसमें एक पूरी तरह नई डिज़ाइन या पुराने डिज़ाइन को स्कैन करके, इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. इसके बाद, 3D प्रिंटर से डिज़ाइन को प्रिंट किया जाता हैशुरुआत साधारण वस्तुओं से भले ही हुई हो परन्तु 3D प्रिंटिंग तकनीक से बनायी जा सकने वाली वस्तुओं की संख्या प्रति दिन बढती जा रही है |



3D Selfiy :- थ्री-डी प्रिंट के बाद अब 3D सेल्फी भी आने वाली है। रिसर्चर्स ने ऎसी तकनीक ईजाद की है, जिसके जरिए 3डी सेल्फी ली जा सकेगी। यह बिल्कुल आप जैसा ही दिखेगा लेकिन यह वास्तविक न होकर आपका आभासी प्रतिबिम्ब होगा जिसमें आप अपने कल्पना को साकार कर सकेंगे।


3D Printer तकनीकी को ही बदलने वाला है, इस तकनीकी में 3d Printer द्वारा कम्‍प्‍यूटर से कोई भी सामान Paper पर नहीं बल्कि ठोस अवस्‍था में Print किया जा सकता हैा मानिये आप दुकान को कोइ मूर्ति पंसद करने गये और वह बहुत मॅहगी है, बस उसे Internet से Download कीजिये और 3d Printer से प्रिन्‍ट कमाण्‍ड दे दीजिये, कुछ ही समय में आपकी मनपसंद मूर्ति तैयार होकर आपके हाथ में होगी, यानी किसी भी सामान को दुकान से खरीदने के बजाय Print कर लोा





3D printing technology | 3d printing news | in hindi 3D printing technology | 3d printing news | in hindi Reviewed by Dynamic News on December 10, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.