Firangi Movie Review|Details|wiki|comedy|story|in hindi

Firangi Movie Review|Details|wiki|comedy|story|in hindi



बॉलीवुड में कपिल शर्मा अपने अभिनय व कॉमेडी के जरिए बहुत ही आगे जा रहे हे | इस हफ्ते यानी शुक्रवार 1 दिसंबर 2017 को कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ सिनेमाघरों में रही है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ इशिता दत्त और मौनिका गिल भी हैं। राजीव ढिंगरा द्वारा निर्देशित कपिल शर्मा की फिल्म में आपको कपिल की असल फैमिली भी देखने को मिलेगी।

Firangi movie details

फिल्म का नाम : फिरंगी

डायरेक्टर: राजीव ढींगरा

स्टारकास्ट: कपिल शर्मा, इशिता दत्ता, इनामुल हक, राजेश शर्मा, अंजन श्रीवास्तव, कुमुद मिश्रा, मोनिका गिल

अवधि: 2 घंटा 40 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पहले साल 1921 के भारत की है। यह कम बजट की पीरियड फिल्म है जिसकी लव स्टोरी बेहद कमजोर और थकी हुई है और इसमें देशप्रेम का भी थोड़ा बहुत टच है।इस फिल्म के ज़रिए शायद कपिल शर्मा अपने अभिनय की क्षमता कोदिखाया गया हे |

‘फिरंगी’ उस वक्त की कहानी है जब देश में अंग्रेजी राज था और उस वक्त सब लोग उनके खिलाफ एकजुट हो रहे थे। इन लोगों में एक शख्स था मंगा, जो अंग्रेज को बुरा नहीं मानता था। अब मंगा एक दिन एक अंग्रेज की मदद करता है। अंग्रेज को कमर दर्द की तकलीफ होती है, इसलिए मंगा को बुलाया जाता है। मंगा अंग्रेजों के बुलावे पर वहां पहुंच जाता है। इसके बाद वह अंग्रेज की कमर पर लात मारता है और अंग्रेज की कमर दर्द की दिक्कत खत्म हो जाती है। इसके बाद अंग्रेज उसको इनाम देता है। लेकिन मंगा वह इनाम लेने से मना कर देता है।

फिल्म के एकमात्र किरदार जो थोड़े बहुत तर्कसंगत लगते हैं और जिन्होंने अपने किरदार पर थोड़ी मेहनत की है, वह हैं एडवर्ड सोनेन्ब्लिक और अंजन श्रीवास्तव जो गांधी भक्त की भूमिका में हैं। वे फिल्म में कुछ जान डालने की कोशिश जरूर करते हैं।
Firangi Movie Review|Details|wiki|comedy|story|in hindi Firangi Movie Review|Details|wiki|comedy|story|in hindi Reviewed by Dynamic News on December 01, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.