Google For India | Google launches Android Oreo Go edition | in Hindi

Google For India | Google launches Android Oreo Go edition | in Hindi




भारत दिल्ली में अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी गूगल ने GoogleForIndia का आयोजन किया।इस अयोजन में गूगल की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए। एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Oreo है और गूगल ने इस इवेंट में Android Oreo का एक खास एडिशन लॉन्च किया है। उसका नाम Android Oreo Go है जो Android 8.1 का एक हिस्सा है


Android Oreo Go एडिशन में दिए गए ऐप्स को इस तरह कस्टमाइज किया गया है ताकि वो सस्ते स्मार्टफोन्स में तेजी से काम करें. इन ऐप्स में प्ले, जीबोर्ड, क्रोम, गूगल गो, गूगल ऐसिस्टेंट, यूट्यूब गो, जीमेल गो, गूगल मैप्स गो और फाइल्स गो शामिल हैं. साधारण शब्दों में समझें तो गूगल के जिस ऐप के बाद ‘गो’ लिखा है तो समझें कि वो सस्ते स्मार्टफोन्स और स्लो इंटरनेट के लिए कस्टमाइज किया गया है.


यदि आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो आप भी जानना चाहेंगे कि क्या आपके स्मार्टफोन का नाम भी एंड्राइड Oreo अपडेट लिस्ट में शामिल है की नहीं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस बात की जानकारी दे दी है कि कौन-कौन से स्मार्टफोन को एंड्राइड Oreo अपडेट दिया जाएगा। वहीं, Nexus और Pixel स्मार्टफोन के अलावा और भी स्मार्टफोन है जिन्हें जल्दी ही एंड्राइड Oreo अपडेट दिया जाएगा। तो आइए जानते है उन्हीं स्मार्टफोन के बारे में।
Google For India | Google launches Android Oreo Go edition | in Hindi Google For India | Google launches Android Oreo Go edition | in Hindi Reviewed by Dynamic News on December 05, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.